Importance Of Silence Quotes In Hindi
क्या आपने कभी महसूस किया है की हम अपनी कितनी ऊर्जा और कितना समय केवल बोलने में व्यर्थ कर देते हैं। अगर हम काम बोल कर ज्यादा संघर्ष करें और मेहनत करें तो हम किसी भी लक्ष्य को पाने में समर्थ हो सकेंगे। आप सभी से यह प्रार्थना है की इन Silence Quotes In Hindi को ज़रूर पढ़ें।
मैं आप को यह जुबां देता हूँ की इन कोट्स को पढ़ कर आप की व्यक्तित्व में एक अलग ही निखार आएगा आप समझ जाएंगे की मौन क्यों ज़रूरी है।
स्वागत है आपका दोस्तों बुकमार्क स्टेटस के इस लेख में इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि हमने अंत में कुछ बेहद बेहतरीन Bonus Silent स्टेटस भी आपके लिए लिखे हुए हैं जो आप को ज़रूर पसंद आएँगे तो चलिए अब इन कोट्स को पढ़ना शुरू करते हैं।

1- जो घड़ा आधा भरा होता है वह ज्यादा बजता है, और जो पूर्णता भरा होता है वह मौन रहता है।

2- मौन मुख से नहीं मन से होना ज़रूरी है।

3- सही जगह और सही वजह पर बोलना ज़रूरी है, वरना चुप रहना ही बेहतर है।

4- ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते, वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है।

5- जब कुछ कहने को हो तभी कहिए, अगर कुछ कहना चाहते हो तब मत कहिए।

6- वहां पर शांत रहना ही समझदारी है जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों।